डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि विद्यालय की दो राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवियां, काजल (पुत्री पवन कुमार) और नंदिका ठाकुर (पुत्री कुलदीप सिंह), राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए चयनित हुई हैं। यह परेड 26 जनवरी 2025 को शिमला के रिज मैदान में महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में आयोजित होगी।
एनएसएस राज्य स्तरीय मेगा शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय मेगा शिविर 06 से 10 जनवरी 2025 तक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में आयोजित किया गया था। इस शिविर में पूरे राज्य से कई प्रतिभाशाली स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। रायपुर विद्यालय की काजल और नंदिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परेड के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।
मार्गदर्शकों की भूमिका
विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि यह सफलता एनएसएस के पुरुष कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार (प्रवक्ता, भौतिक शास्त्र) और महिला कार्यक्रम अधिकारी अंजली चौहान (प्रवक्ता, गणित) के मार्गदर्शन और कड़े परिश्रम का परिणाम है।
राजीव कुमार और अंजली चौहान ने कहा कि काजल और नंदिका को शिमला के रिज मैदान में राज्यपाल की उपस्थिति में परेड करने का जो अवसर मिला है, वह विद्यालय और क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है।
प्रधानाचार्या का संदेश
प्रधानाचार्या राजकुमारी ने कहा, “कड़े परिश्रम और समर्पण का परिणाम हमेशा सकारात्मक होता है। हमारी छात्राओं ने यह साबित कर दिया है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।”
उन्होंने स्वयंसेवियों, कार्यक्रम अधिकारियों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति, और समस्त स्टाफ को इस सफलता के लिए बधाई दी।
गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में चयनित होकर काजल और नंदिका ने विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।
विद्यालय और स्थानीय समुदाय में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह और गर्व का माहौल है।