डलहौज़ी हलचल (चंबा) : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चंबा जिला की टीम का चयन रविवार, 15 जून को सुबह 10 बजे एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर (कांगड़ा) में किया जाएगा। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारी अमित कुमार ने दी।
उम्र और दस्तावेज की शर्तें अनिवार्य, IRDP अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। इस ट्रायल में वे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 1 सितंबर 2006 के बाद की हो, यानी जिनकी आयु 19 वर्ष से कम हो।
ट्रायल में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 500 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा, जबकि आईआरडीपी (IRDP) से संबंधित खिलाड़ियों के लिए यह चयन शुल्क माफ रहेगा।
प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा टीम में स्थान
चयन प्रक्रिया के पूरा होने के उपरांत, खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही अंतिम टीम में स्थान दिया जाएगा। अमित कुमार ने यह भी बताया कि चयनित चंबा जिला की टीम अपने सभी मुकाबले ऊना में खेलेगी।
उन्होंने जिले के सभी योग्य खिलाड़ियों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने खेल कौशल और अनुशासन का परिचय देकर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।