डलहौज़ी हलचल (चंबा) : आज उपमंडल सलूणी के तहत आने वाले मनपनिहार में जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी चंबा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले शाहरुख खान को मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बता दे कि शाहरुख खान ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपने क्षेत्र का बल्कि जिला चंबा के साथ पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
शाहरुख खान कि कामयाबी को लेकर एक तरफ जहां पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वहीं मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मनपनिहार में सम्मानित कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शाहरुख खान को सम्मानित किया गया, इस मौके पर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी में कार्य करने वाले उन सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जो पिछले कई वर्षों से मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के साथ जुड़े हैं। और अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं । इस मौके पर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी जिला अध्यक्ष लतीफ मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहरुख खान ने एक मिसाल पेश की है। उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र का बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि और भी युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। और खेलों में अपनी रुचि रखनी चाहिए जिससे कि युवा अपने क्षेत्र व अपने पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
इस बैठक में मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी जिला चम्बा के अध्यक्ष लतीफ मुहम्मद ,ब्लॉक सलूणी के अध्यक्ष याकूब मागरा, यूनुस मलिक,मुहम्मद रफी,इक़वाल मागरा, मुहम्मद गुलजार,लियाकत मीर,अब्दुल रहमान,यासीन मुहम्मद,आदि मुस्लिम वेलफेयर कई सदस्य उपस्थित रहे।