डलहौज़ी हलचल : भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 24 अगस्त को अपने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक बेहद भावुक वीडियो संदेश के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया। 37 वर्षीय धवन, जिन्होंने 2010 में भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में कदम रखा, 13 वर्षों तक टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे। अपनी इस यात्रा को याद करते हुए धवन ने कहा, “जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो यादें नजर आती हैं और आगे देखता हूं, तो एक नया संसार।”
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
टेस्ट क्रिकेट: शिखर धवन का शानदार सफर
2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारतीय क्रिकेट में अपनी धमाकेदार एंट्री की। अपने टेस्ट करियर (Shikhar Dhawan Test Career) के दौरान, धवन ने 34 मैचों में 2315 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 190 रन रहा, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। 2018 के बाद से वे टेस्ट टीम से बाहर रहे, लेकिन उनके योगदान और उनकी यादगार पारियों को हमेशा सराहा जाएगा।
वनडे और टी20: शिखर धवन का जलवा बरकरार
वनडे और टी20 क्रिकेट में भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने आक्रामक अंदाज से टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में अपने पहले वनडे में डेब्यू करने वाले धवन ने वनडे में 167 मैचों में 6793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 91.35 रहा। टी20 में भी धवन ने 68 मैचों में 1759 रन बनाए और 11 अर्धशतक अपने नाम किए। उनका आक्रामक खेल हर बार दर्शकों को रोमांचित करता रहा।
आईपीएल: धवन की दमदार पारी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल (Shikhar Dhawan in IPL) में भी अपना लोहा मनवाया। 222 मैचों में 6769 रन बनाकर वे विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। धवन ने आईपीएल में 35.26 की औसत और 127.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। इस शानदार प्रदर्शन ने धवन को टी20 क्रिकेट में एक अलग मुकाम दिलाया और उन्हें आईपीएल का एक सितारा बना दिया।
विदाई (Shikhar Dhawan Retirement) का पल और आगे की उम्मीदें
अपने संन्यास की घोषणा के साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक भावुक विदाई संदेश दिया। उन्होंने अपने कोच तारक सिन्हा और मदन शर्मा का आभार व्यक्त किया, जिनकी बदौलत वे इस मुकाम तक पहुंचे। धवन ने अपने प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया, जिनकी दुआओं ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया। हालांकि धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) से संन्यास की घोषणा नहीं की है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह उम्मीद अभी बाकी है कि वे 2025 के आईपीएल में एक बार फिर से मैदान में अपने चहेते ‘गब्बर’ को खेलते देख सकेंगे।