Shimla Bus Accident: डलहौज़ी हलचल (शिमला) : मंगलवार सुबह प्रदेश की राजधानी शिमला में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना लगभग 9:15 बजे की बताई जा रही है ।
हादसे के समय ये बस शिमला से शोघी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है की हादसे के समय बस में करीब पंद्रह यात्री सवार थे दावा किया जा रहा है की सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में बस पलट गई। गनीमत रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। एमएलए क्रॉसिंग के पास शिमला-सोलन नेशनल हाइवे पर ये दुर्घटना हुई है ।
पुलिस ने बताया कि बस सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। गनीमत रही कि बस पेड़ों के बीच फंस गया और वहीँ रुक गई । बाइक सवार इस हादसे में घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालूगंज थाना पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।
ये भी देखें : Himachal : देश के महानगरों में बसे हिमाचलियों को जोड़ने में जुटे है सोलन के डॉक्टर अरुण भरद्वाज