डलहौज़ी हलचल (शिमला) : शिमला जिले के चौपाल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सरांह बस स्टैंड के पास एक एचआरटीसी बस (HRTC Bus Accident) पलटकर नीचे मैदान में जा गिरी। यह दुर्घटना सुबह करीब 6:20 बजे की है। हादसे के वक्त बस में चालक पवन कुमार, परिचालक धर्म प्रकाश और पांच से छह यात्री सवार थे।
सभी यात्री सुरक्षित, मामूली चोटें
गनीमत रही कि इस भयानक दुर्घटना में बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। हालांकि, दो यात्रियों को हल्की चोटें (Minor Injuries) आई हैं, जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।
तारादेवी-नेरवा डिपो की बस
हादसे की शिकार हुई यह बस तारादेवी-नेरवा डिपो (Taradevi-Nerwa Depot) की थी, जो रोजाना सुबह 6:30 बजे सरांह से चौपाल (Saharan to Chopal) के लिए रवाना होती है। हादसे के वक्त बस सरांह बस स्टैंड के पास थी, जब अचानक सड़क पर पलट गई और नीचे मैदान में जा गिरी।
दुर्घटना की जांच जारी
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा (HRTC Regional Manager Anil Kumar Sharma) ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में केवल दो यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं और घटना के कारणों की जांच (Investigation of Accident Cause) की जा रही है।