skip to content

Shimla News || चरस की तस्करी के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास व 2 लाख रुपये का जुर्माना

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

Shimla News || डलहौज़ी हलचल (Shimla) || नशे की तस्करी के मामलों पर प्रदेश में न्यायालय सख्त रुख अपनाए हुए है। चरस की तस्करी करने वाले एक आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास व 2 लाख रुपये का जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने की सूरत मे आरोपी को 1 साल का अतिरिक्त कारावास का फैसला सुनाया है । 

Shimla News || ये था मामला

मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17-12-2020 को पुलिस पार्टी मुकाम सब्जी मण्डी नेरवा में गश्त ड्यूटी पर थे तो रात समय करीब 8.50 बजे पुलिस पार्टी ने मुकाम कलारा कैंची के पास दईया रोड से एक आदमी बैग उठाये आता हुआ दिखाई दिया जिसे शक होने पर पुलिस ने पूछताछ हेतु रोकना चाहा तो वह आदमी एक दम पीछे मुड़ कर दईया रोड की और भागने लगा पुलिस ने दौड कर उस आदमी को पकडा जिसने अपना नाम अतुल कुमार पुत्र श्री राय सिंह निवासी गांव चिन्द डा0 मालद, तै० कुपवी जिला शिमला हि0प्र0 बताया ।

बैग की तलाशी के दौरान बैग से 1.192 किलोग्राम चरस पाई गई । उसके उपरान्त पुलिस ने पुलिस थाना नेरवा मे FIR NO 67/20 दर्ज करके आरोपी अतुल कुमार के खिलाफ ND&PS Act की धारा 20-61-85 के तहत मामला दर्ज किया। अन्वेषण पूरा होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा माननीय विशेष अदालत (वन) शिमला मे प्रस्तुत किया ।

Shimla News || इतनी सुनाई सजा

अदालत मे अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाहों के बयान कलम्बन्द किये। कपिल मोहन गौतम जिला न्यायवादी (वन) शिमला ने मामले की पैरवी की। जसवंत सिंह ठाकुर की विशेष अदालत (वन) शिमला ने दिनांक 19-01-2024 को साक्ष्यों को मध्यनजर रखते हुए आरोपी अतुल कुमार को 10 साल का कठोर कारावास व 2 लाख रुपये का जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने की सूरत मे आरोपी को 1 साल का अतिरिक्त कारावास का फैसला सुनाया।