Shimla News : डलहौज़ी हलचल (Shimla) : राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन पर इंजन के नीचे आने से जेई की मौत हो गई। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय जेई हरबंस लाल ट्रैक पर काम करता था।
सोमवार देर शाम को वह ट्रैक पर काम कर रहा था। इस दौरान उसे इंजन आने का आभास नहीं हुआ और इंजन की चपेट में आ गया। हरबंस लाल गांव कुठाड़ डाकघर वीणा बल्ह मंडी का रहने वाला था। जेई के भाई की शिकायत के आधार पर रेल इंजन चालक के खिलाफ रेलवे थाना में मामला दर्ज किया है। रेलवे थाना पुलिस ने कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को उसके भाई के सुपूर्द कर दिया है।
पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन के यार्ड में रेल इंजन को बैक करते समय यह हादसा पेश आया है। हुआ यूं कि जब रेलवे स्टेशन के पास आग लगने की घटना पेश आई तो उस समय जब यार्ड में रेल इंजन को खड़ा किया जा रहा था तो उसी समय यार्ड में सफाई का कार्य भी किया जाता है। रेलवे का कर्मचारी पीछे यार्ड में सफाई कर रहा था तो रेल इंजन को बैंक करते समय रेलवे कर्मचारी हरबंस लाल इंजन के नीचे बुरी तरह से पिस गया।
उधर, इस मामले में रेलवे थाना के प्रभारी जय किशन का कहना है कि रेल इंजन हादसे में मारे गए कर्मचारी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को उसके भाई के सुपूर्द कर दिया गया है ।