डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : शिव लंगर समिति ड़लहौजी द्वारा चम्बा पठानकोट राष्ट्रिय राजमार्ग 154 A पर लाहड़ नामक स्थान पर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक भंडारे का आयोजन बड़े ही श्रधा भाव से किया जा रहा है । भंडारे में दूर-दराज से आने वाले मणिमहेश यात्रियों को बड़े ही भक्ति भाव से खाना खिलाया जा रहा है। वहीँ यहाँ पर शिव भजनों की गूंज से वातावरण भी भक्तिमय हो रहा है । वीरवार को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालु शिव भजनों पर झूमते हुए नजर आये । इस दौरान डलहौज़ी प्रेस क्लब के सदस्य भी भंडारे में पधारे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर शिव लंगर समिति ड़लहौजी के सदस्य जोगिंद्र ने बताया की भंडारे के दौरान मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु इस भंडारे का आयोजन किया जाता है । उन्होंने कहा की भंडारे में साफ़ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखा जाता है ।
मणिमहेश यात्रियों की सुविधा हेतु लगाए गए इस भंडारे में सुबह के समय आयोजन समिति के सदस्यों राज कुमार , पवन, जतिन अरोड़ा ,मनोहर लाल , संजीव पठानिया ,कुलदीप ,राजेश्वर बहल,रमेश ,जोगिंद्र ,आदि सदस्यों द्वारा मंदिर में हवन पूजन किया गया । वहीं भोले शंकर का गुणगान करने के उपरांत भंडारा लगाया गया । जिसमे मणिमहेश यात्रियों सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।