डलहौज़ी हलचल (चंबा) : शिवशक्ति यूथ क्लब की ओर से आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किहार में 16 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल की ड्रेस वितरित की गई। यह सहयोग क्लब द्वारा एकत्रित धनराशि से किया गया, जो समाज के जरूरतमंद वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।
शिवशक्ति यूथ क्लब के अध्यक्ष परवीन टंडन ने बताया कि शिवशक्ति यूथ क्लब समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में भाग लेता है, जैसे कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता, वस्त्र वितरण, और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियाँ। उन्होंने लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि,
“आपका दिया गया एक-एक रुपया किसी न किसी जरूरतमंद के जीवन में बदलाव लाने का माध्यम बनता है।”
क्लब ने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे और समाज की सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी।