डलहौज़ी हलचल (नाहन) विजय आजाद : जिला सिरमौर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला 2024 का शुभारंभ जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद परमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जीवन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “ना हारना जरूरी है, ना जितना जरूरी है, जीवन एक खेल है और खेल खेलना जरूरी है।“
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला 2024 की शुरुआत करते हुए, मेला प्रबंधक कमेटी, बेचड़ का बाग (सेनधार) ने मुख्य अतिथि आनंद परमार और विशेष अतिथि का भव्य स्वागत किया। इसके बाद, उन्होंने श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी को शुभकामनाएं दीं। मेला कमेटी ने सम्मानित अतिथियों को शॉल, टोपी, और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
मुख्य अतिथि ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला 2024 में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण भी किया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सका।
स्थानीय मेला कमेटी ने खेल मैदान को स्टेडियम में बदलने की मांग भी रखी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्य अतिथि आनंद परमार ने कहा कि वह इस प्रस्ताव को हिमाचल प्रदेश सरकार के खेल मंत्री के समक्ष रखेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से ₹5100 का योगदान दिया।
खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला 2024 के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, महिला स्पर्धा में मटकी फोड़, म्यूजिकल चेयर, और रुमाल का खेल जैसे कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्थानीय मेला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर और महासचिव काकु राम भारद्वाज सहित अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों, और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला 2024 में हुए इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र के लोगों को एकजुट किया और भारतीय संस्कृति के प्रति उत्साह का संदेश फैलाया।