डलहौज़ी हलचल (नाहन:) कपिल शर्मा : श्री साईं अस्पताल ग्राम पंचायत संगड़ाह में 22 जुलाई को एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन करेगा। इस कैंप में हृदय रोग, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग, और हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों की जांच की जाएगी।
कैंप में उपलब्ध सेवाएं:
कैंप के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसमें हृदय रोग, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग, और हड्डी रोग की मुफ्त जांच और परामर्श किया जाएगा।
श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स का योगदान:
श्री साई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की निदेशक, डॉ. दिनेश बेदी ने बताया कि उनकी हर शाखा में विभिन्न अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविरों के माध्यम से मुफ्त जांच और परामर्श की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इससे सिरमौर जिला के निवासियों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा आपातकाल में सही मार्गदर्शन मिल सके।
पुरानी पर्ची लाना अनिवार्य:
कैंप में जांच के लिए आने वाले लोगों को अपनी पुरानी पर्ची साथ लाने की सलाह दी गई है। यह कैंप 22 जुलाई को सोमवार के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
स्वास्थ्य कार्ड की सुविधाएं:
इस कैंप में हिमाचल प्रदेश सरकार के हिम कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।