डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग : पुलिस थाना सिहुंता के अंतर्गत ड्रंक एंड ड्राइव नाका के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 8.12 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 20 मई की रात लगभग 9:50 बजे पुलिस टीम मुकाम पातका के पास पक्की बां पर चेकिंग ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान लाहड़ू की ओर से आ रही एक मारुति सुजुकी कार (HP-30A-6904) को रोका गया।
तलाशी के दौरान वाहन चालक की पहचान राहुल महाजन, पुत्र श्री अविनाश महाजन, निवासी गांव एवं डाकघर सिहुंता, तहसील सिहुंता, जिला चंबा के रूप में हुई। उसके कब्जे से 8.12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना सिहुंता में एफआईआर नंबर 36/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय डलहौज़ी में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने जनता से नशे के खिलाफ सहयोग की अपील की है और आश्वासन दिया है कि नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।