डलहौजी हलचल (सिरमौर): सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के कालथ गांव में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सैना देवी (68), निवासी गांव पंजौंड़, शिलाई के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, सैना देवी घर पर गिरने से चोटिल हो गई थीं। इसके बाद, परिजनों ने उन्हें एचपी 01एन-0319 नंबर की कार में मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाने का निर्णय लिया। रास्ते में कालथ गांव के पास स्थित एक ढाबे के पास उन्होंने गाड़ी रोकी। इस दौरान महिला गाड़ी के भीतर ही रही, जबकि अन्य लोग खाना खाने के लिए ढाबे में चले गए।
बताया जा रहा है कि गाड़ी ढलान में खड़ी थी और संभवतः हैंड ब्रेक न लगने के कारण गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे महिला की मौत हो गई।
जांच और राहत कार्य
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महिला के परिवार को 25,000 रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।
यह भी बताया जा रहा है कि महिला का बेटा शिमला में टैक्सी चलाता है और वह इन दिनों घर आया हुआ था।