डलहौजी हलचल (Sirmour) कपिल शर्मा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली जिला सिरमोर के स्टाफ ने एक अनूठी पहल कर बोर्ड परीक्षाओं के तहत मिलने वाले संपूर्ण 10274 रुपए के मेहनताने की राशि को विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु समर्पित कीया ।
गौरतलब है कि इस विद्यालय के स्टाफ सदस्य पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार 25 से ₹30 हजार रुपए प्रतिवर्ष विद्यालय प्रबंधन समिति को विकास हेतु सहयोग कर रहे है फलस्वरूप विद्यालय प्रबंधन समिति स्थानीय पंचायत तथा अभिभावकों के सहयोग से व्यावसायिक शिक्षा हेतु एक अतिरिक्त कमरे तथा विद्यालय में सुंदर पुस्तकालय को विकसित करने में सफल हुई है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर तथा बीडीसी सदस्य कमलेश शर्मा ने शिक्षकों की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया है। अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने कहा कि प्रतिवर्ष विद्यालय के शिक्षक जहां रिक्त पड़े शिक्षकों के विषयों को भी पढ़ा रहे हैं वहीं विद्यालय में आधारभूत सुविधाएं सृजित करने हेतु आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश कुमार, अलका भलेईक ,रामलाल ठाकुर, रामलाल सूर्या,दलीप शर्मा, एकता धीमान ,ललिता कुमारी , प्राची पंवार, सुभाष चंद तथा कौशल्या आदि सभी स्टाफ सदस्यों का इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में विद्यालय प्रबंधन समिति को स्टाफ का भरपूर सहयोग मिलेगा ।