Sirmour News : डलहौज़ी हलचल (Sirmour ) : जिला सिरमौर के उप मंडल सगड़ाह के ग्राम पंचायत पुनर धार की पहाड़ी गायिका रीना चौहान की माता का लंबी बीमारी के कारण 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
उनके निधन पर पत्रकार कपिल शर्मा पहाड़ी कलाकार रणधीर चौहान (थापा), हास्य कलाकार प्रेम आर्य, पहाड़ी गायक राजेश नीटू, पहाड़ी गायक देवराज भराडू, लेख राम चौहान, पूर्णचंद मीमांण, ग्राम पंचायत भराड़ी प्रधान सुशीला देवी व पुनर धार प्रधान सुचिता देवी पंचायत समित अध्यक्ष तेजेंद्र कमल ने गहरा शोक प्रकट किया है।
उन्होंने मृत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।