डलहौज़ी हलचल (सोलन) : हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य, तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटोली कलां में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दसौरा माजरा के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारन्मुखी शिक्षा प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के बच्चे संविधान की मूल भावना के अनुरूप एक स्वस्थ जीवन दृष्टि विकसित करें तथा मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान से लेकर कृत्रिम मेधा के प्रयोग तक हर कौशल में सर्वश्रेष्ठ बनें। इसके लिए सरकार द्वारा राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करेंगे।
क्लस्टर प्रणाली और स्मार्ट कक्षाएं
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और उच्च शिक्षा संस्थानों में क्लस्टर प्रणाली की शुरुआत की है। इसके तहत स्मार्ट कक्षाएं बनाई जा रही हैं, जिसमें ऑडियो-विजुअल टीचिंग एड, लर्निंग सॉफ्टवेयर, बैठने की उचित व्यवस्था, खेल मैदान, स्वच्छ शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
सामुदायिक सामाजिक दायित्व (CSR) और भविष्य की योजनाएं
सामुदायिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सन फार्मा ने पाठशाला भवन के नवीनीकरण पर लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए हैं। हर्षवर्द्धन चौहान ने स्कूल को आठवीं तक स्तरोन्नत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया।
सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा
उद्योग मंत्री ने दसौरा माजरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, दून विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार सिंह, और सन फार्मा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए.एच. खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, विद्यार्थी, और अध्यापक उपस्थित थे।