skip to content

Solan News : उजड़े परिवारों को बचाना ही जिंदगी का मुख्य उद्देश्य: महिला थाना प्रभारी श्याम लाल कौंडल

Dalhousie Hulchul
Solan News: The main objective of life
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Solan News : डलहौज़ी हलचल (Solan) रजनीश ठाकुर : सोलन  के बद्दी जिला मुख्यालय में महिला पुलिस थाना में  मगलवार को इंस्पेक्टर श्याम लाल कौंडल  ने थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला।

एसएचओ ने कहा की महिला पुलिस थानों में यौन हिंसा, दहेज के लिए अत्याचार, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. हालांकि क़ानून के मुताबिक दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा को छोड़कर बाक़ी हर तरह की हिंसा और उत्पीड़न के लिए कार्रवाई संबंधित थाने में ही होती है, महिला थाने में नहीं।

महिला पुलिस थाना में आने वाली शिकायतों पर गंभीरता से हो रहा काम

एसएचओ श्याम लाल कौंडल ने कहा की एसएसपी मोहित चावला जी का अभियान जागृति अभियान आज हर महिला को जागरूक कर रहा है बद्दी पुलिस न जागृति अभियान को जीरो से शुरू किया और आज जागरूक महिलाओं की संख्या 60000के करीब पहुंच गई है इसी अभियान को बद्दी पुलिस थाना महिला अब और बड़े स्तर पर काम करके महिलाओं को जागरूक करेगी और एसएसपी मोहित चावला जी के अभियान को जोर मिले जिसके लिए दिन रात मेहनत की जाएगी

श्याम लाल कौंडल ने कहा की महिला पुलिस थाना में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की जाती है।  हेल्प लाइन नंबर 112 और सखी हेल्प लाइन 181 लाइन पर आने वाली शिकायतों को लेकर भी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाती।

एसएचओ श्याम लाल कौंडल ने कहा  की टीम शहर के बस अड्डा, शिक्षण संस्थान सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी गस्त करती है और करती रहेगी। रात के समय भी अगर कोई महिला थाना में शिकायत लेकर आती है तो उस पर कार्रवाई की जाती है। महिला पुलिस थाने हर जिले में खोलने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगानी है। काफी हद तक इसमें सफलता भी मिली है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।