डलहौज़ी हलचल (काँगड़ा) 3 अगस्त 2024 – जिला कांगड़ा के 26 वर्षीय सैनिक शुभम धीमान लेह में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। शुक्रवार शाम को लेह में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शुभम के शहीद होने की दुखद खबर प्राप्त हुई।
वीरगति को प्राप्त जवान
जवाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायत ढोल के दुराना गांव के निवासी शुभम धीमान पुत्र स्वर्गीय रूमाल सिंह, 14 डोगरा रेजीमेंट में सेवारत थे और वर्तमान में लेह में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शुभम धीमान अभी अविवाहित थे और अपने पीछे माता संतोष देवी (53 वर्ष) और बड़े भाई पंकज कुमार को छोड़ गए हैं।
परिवार की आर्मी पृष्ठभूमि
शुभम धीमान का बड़ा भाई पंकज धीमान लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है। उनके पिता भी आर्मी से रिटायर हुए थे और डेढ़ साल पहले ही उनका देहांत हुआ था। इस परिवार के ज्यादातर सदस्य आर्मी की पृष्ठभूमि से संबंधित रहे हैं। शुभम डेढ़ महीने पहले ही छुट्टी से वापस लौटे थे।
दुर्घटना की जानकारी
शुभम के चाचा कैप्टन सतीश धीमान और सूबेदार मेजर रिटायर्ड जोगिंद्र धीमान ने बताया कि सेना की तरफ से दुर्घटना की जानकारी शुक्रवार रात को दी गई थी, लेकिन शनिवार सुबह बेटे के शहीद होने की सूचना मिली। शुभम धीमान के शहीद होने की खबर ने पूरे गाँव और उनके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। पूरा गाँव और शुभम के साथी उन्हें एक वीर और समर्पित सैनिक के रूप में याद कर रहे हैं। उनकी शहादत को सलाम करते हुए, पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें इस कठिन समय में सांत्वना प्रदान कर रहा है।