डलहौज़ी हलचल : जबलपुर, मध्य प्रदेश: आज सुबह (7 सितंबर 2024) जबलपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले पटरी से उतर गए। यह घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 5:50 बजे हुई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से मात्र 200 मीटर की दूरी पर थी। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई लोग घबराकर ट्रेन से उतरने लगे।
Somnath Express Derailed : रेलवे के अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत या घायल नहीं हुआ है, और सभी यात्री सुरक्षित अपने घर लौट चुके हैं। रेलवे अधिकारी फिलहाल इस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।
Somnath Express Derailed : कैसे हुआ हादसा?
ओवरनाइट एक्सप्रेस सुबह 5:30 बजे प्लेटफॉर्म 6 पर पहुंचने वाली थी। जैसे ही इंजन प्लेटफॉर्म के पॉइंट से मुड़ा, अचानक से एक तेज आवाज आई और इंजन के पीछे लगे एसएलआर और एसी कोच के पहिए पटरी से उतर गए। हादसे के समय ट्रेन की गति केवल 5 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
यह पहली बार नहीं है जब इस पॉइंट पर ट्रेन पटरी से उतरी है। मदन महल से जबलपुर रेलवे स्टेशन आते वक्त मुख्य रेलवे स्टेशन के आउटर पॉइंट पर पहले भी कई बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, इस पॉइंट की तकनीकी खामी को अभी तक नहीं सुधारा गया है। अब इस पॉइंट की स्थिति को फिर से रिकॉर्ड में लिया गया है और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।