डलहौज़ी हलचल (ऊना ) 5 अगस्त: राज्य कर व आबकारी विभाग ने गगरेट और आसपास के क्षेत्र में हाल ही में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कई वाहनों की जांच की गई। इस निरीक्षण के दौरान, विभाग ने दो मामलों में बिना बिल के स्वर्ण/चांदी के आभूषण और आयरन स्क्रैप पाए। इसके बाद, जीएसटी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए 1,11,740 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
विशेष चेकिंग में कार्रवाई:
उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना, विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि जांच के दौरान पकड़े गए सोने/चांदी के आभूषणों की कुल कीमत 5,30,295 रुपये और आयरन स्क्रैप की कीमत 2,22,000 रुपये थी। विभाग ने इन मामलों में जुर्माना लगाकर कुल 1,11,740 रुपये मौके पर ही वसूले।
जीएसटी नियमों का पालन
विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि जीएसटी अधिनियम की धारा 30 के तहत 200 रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुओं की बिक्री पर बिल जारी करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य के सामान के परिवहन के लिए ई-वे बिल की आवश्यकता होती है। विभाग का ध्यान प्रदेश के बाहर से लाए जाने वाले सामान पर कड़ी निगरानी रखने पर है, जिससे कर चोरी को रोका जा सके।
टीम की भूमिका:
इस विशेष चेकिंग में विभाग के एएसटीइओ नरेंदर पठानिया, सहायक बालकृष्ण, और चालक जितेंदर शामिल रहे। उन्होंने निरीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और नियमों के पालन को सुनिश्चित किया।
इस अभियान के माध्यम से, राज्य कर व आबकारी विभाग ने सुनिश्चित किया है कि कर नियमों का पालन हो और कर चोरी पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यह कार्रवाई प्रदेश भर में जीएसटी अनुपालन को बढ़ावा देने के प्रयास का हिस्सा है।