Reliance Jio : रिलायंस जियो ने अपनी 8वीं सालगिरह (Anniversary) के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर (Special Offer) लॉन्च किया है। यह ऑफर (Offer) सीमित समय के लिए है, जिसमें 5 से 10 सितंबर के बीच कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) पर 700 रुपये तक का लाभ (Benefit) मिल सकता है। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट jio.com पर दी गई है, जो जियो ग्राहकों (Jio Customers) के लिए एक बेहतरीन अवसर (Opportunity) है।
इन रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) पर मिलेंगे खास फायदे (Benefits)
- रिचार्ज प्लान्स: ₹899, ₹999 और ₹3,599
- OTT और डेटा पैक (Data Pack): ₹175 का फायदा (Benefit) मिलेगा, जिसमें 10 OTT सब्सक्रिप्शन (OTT Subscriptions) और 10GB डेटा वाउचर (Data Voucher) शामिल है। वाउचर की वैधता (Validity) 28 दिनों की होगी।
- Zomato Gold: तीन महीने की मुफ्त मेंबरशिप (Free Membership)।
- Ajio वाउचर (Voucher): ₹2,999 या उससे अधिक की खरीदारी पर ₹500 की छूट (Discount)।
डेटा प्लान्स (Data Plans) और वैधता (Validity)
- ₹899 और ₹999 वाले प्लान में 2GB प्रतिदिन डेटा (Daily Data) मिलेगा, जिसकी वैधता (Validity) क्रमशः 90 और 98 दिनों की होगी।
- ₹3,599 का प्लान 365 दिनों की वैधता (Validity) के साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा (Data) प्रदान करेगा। इस प्लान में 10 OTT सब्सक्रिप्शन (OTT Subscriptions) और 10GB डेटा वाउचर (Data Voucher) भी शामिल है, जो 28 दिनों के लिए वैध होगा।
जियो की सफलता का सफर (Success Journey)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आठ साल में 49 करोड़ ग्राहकों (Customers) का आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह वैश्विक मोबाइल ट्रैफिक (Global Mobile Traffic) का 8% वहन करता है। जियो के नेटवर्क (Jio Network) पर एक यूजर औसतन हर महीने 30GB डेटा (Data) का उपयोग कर रहा है, और भारत के कुल डेटा ट्रैफिक (Data Traffic) का 60% जियो के हिस्से में है।
इसके अलावा, इस दिवाली (Diwali) से जियो अपने यूजर्स को ‘जियो AI-क्लाउड वेलकम ऑफर (AI-Cloud Welcome Offer)’ के तहत 100GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Free Cloud Storage) भी प्रदान करेगा।
मुकेश अंबानी का लक्ष्य (Mukesh Ambani’s Goal)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के 47वें एजीएम (AGM) में, चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि जियो अगले 3-4 सालों में अपनी आय और मुनाफे (Revenue and Profit) को दोगुना (Double) करने का लक्ष्य (Goal) रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जियो भारत की डिजिटल क्षमता (Digital Capability) और इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) के निर्माण में अहम भूमिका निभाता रहेगा।
इस शानदार ऑफर (Offer) का फायदा (Benefit) उठाने के लिए जल्द से जल्द अपने पसंदीदा रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) का चयन करें और जियो की शानदार सेवाओं (Services) का आनंद लें!