skip to content
डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चंबा के जुलाकडी में शनिवार सरल भगवद गीता सार रूप के कोर्स की जगह राधा अष्टमी के उपलक्ष्य पर विशेष सत्संग आयोजन किया गया। जिसे गोलोक एक्सप्रेस के संस्थापक डॉक्टर निखिल गुप्ता, नितिन गुप्ता व प्रीति गुप्ता के द्वारा किया गया। इस सत्संग में करीब 70 लोगों ने भाग लिया।

सत्संग में श्री राधा कृष्ण जी की आरती, हरिनाम जाप,हरे कृष्णा हरे रामा की माला जाप और भजन कीर्तन किया गया,उसके उपरांत केक भी काटा गया। सत्संग में निखिल और प्रीति के द्वारा राधा तत्व के बारे में विस्तार से ज्ञान दिया गया और बच्चों के द्वारा भजन पर नृत्य भी किया गया।