डलहौज़ी हलचल (चंबा) : बुधवार को चमीणू स्थित एचटूओ हाउस और एचटूओ आनंदम में आहिल्या हॉलीडेज और नॉट ऑन मैप की ओर से चंबा रुमाल पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य चंबा की पारंपरिक कला और संस्कृति को भारतीय और विदेशी कला प्रेमियों तक पहुंचाना था। इस कार्यक्रम में 15 अमेरिकन और ब्रिटिश कला प्रेमियों ने भाग लिया और चंबा रुमाल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विशेषज्ञ कलाकारों का मार्गदर्शन
कार्यशाला में चंबा की पारंपरिक कला के विशेषज्ञों ने कला प्रेमियों को चंबा रुमाल के महत्व और इसे तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम में पद्मश्री ललिता वकील, नेशनल अवार्डी अंजली वकील, नेशनल अवार्डी दिनेश कुमारी, स्टेट अवार्डी इंदू शर्मा, परीक्षित शर्मा और ज्योति नाथ ने भाग लिया। उन्होंने चंबा रुमाल के निर्माण में उपयोग की जाने वाली परंपरागत तकनीकों और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। गदयाली नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विदेशी मेहमानों ने छात्राओं की इन प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए भारतीय संस्कृति के प्रति अपना उत्साह प्रकट किया।
भव्य स्वागत और व्यवस्थाएं
कार्यशाला में शामिल होने पर आहिल्या हॉलीडेज और नॉट ऑन मैप की ओर से विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चंबा रिडिस्कवर स्वयं सहायता समूह ने सभी के लिए खाने और जलपान की बेहतरीन व्यवस्था की। विदेशी मेहमानों ने न केवल कार्यशाला का आनंद लिया बल्कि व्यवस्थाओं से भी पूरी तरह संतुष्ट नजर आए।
आयोजकों का उद्देश्य
कार्यक्रम की संचालक ईशा शर्मा (आहिल्या ट्रैवल) ने बताया कि चंबा रुमाल व संस्कृति से कला प्रेमियों को अवगत करवाने के उद्देश्य से चमीणू में स्थित एचटूओ हाउस व एचटूओ आनंदम में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान अमेरिकन व ब्रिटिश कला प्रेमियों के दल को चंबा की संस्कृति व कला से रूबरू करवाया गया।।
वहीँ रेणू शर्मा (एचटूओ हाउस और एचटूओ आनंदम) ने कहा कि एचटूओ हाउस में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य देश सहित विदेश के कला प्रेमियों को चंबा की कला व संस्कृति से रूबरू करवाना था। यहां पहुंचे कला प्रेमियों को जब चंबा की कला व संस्कृति से अवगत करवाया गया तो वे काफी खुश हुए। उन्होंने यहां की कला व संस्कृति की खूब सराहना की। इस प्रकार के कार्यक्रमों से संस्कृति व कला का प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।
प्रमुख उपस्थिति
कार्यशाला में अमित वकील, मनुज शर्मा, राजेश, अनूप कुमार, तनविंदर सिंह, विकास, बुद्धी सिंह और मगनदीप सिंह सहित कई प्रबुद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला ने न केवल विदेशी कला प्रेमियों को चंबा की अनमोल कला और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया, बल्कि स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों को भी अपनी कला को प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया। इस प्रकार के आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित हो रहे हैं।