डलहौजी हलचल (डलहौजी): श्री सत्य साई सेवा समिति ने भगवान श्री सत्य साई बाबा का 99वां जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर समिति ने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें साईं भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत
समारोह की शुरुआत सदर बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भजन संध्या और अखंड साईं भजन से हुई। भक्तों ने अपने घरों में अखंड ज्योति प्रज्वलित की और प्रभात फेरी एवं शोभायात्रा में हिस्सा लिया। मंदिर में आयोजित भजन संध्या में नन्हे बच्चों ने भी भक्ति के भाव से प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उत्साहवर्धन के लिए समिति की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
सामूहिक आराधना और प्रसाद वितरण
भजन संध्या के दौरान भक्तों ने साईं भजनों के माध्यम से बाबा की आराधना की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का समापन केक काटकर और प्रसाद वितरित कर किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में डलहौजी विधानसभा के विधायक डी.एस. ठाकुर, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, वंदना चड्ढा, तिलक कपूर, अनिल शर्मा, तिलक टंडन, और विजय कुमार समेत कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने साईं बाबा के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की उम्मीद जताई।
समिति का संदेश
समिति के संयोजक नरेंद्र वर्मा ने बताया कि यह आयोजन साईं बाबा के मानवता, करुणा और सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं और सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद किया।
यहाँ देखिये हमारी विडियो न्यूज़
#सत्यसाईबाबाजन्मोत्सव #डलहौजी #साईंभक्ति #समाजसेवा