डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : भटियात उपमंडल के ककीरा कस्बे में शनिवार को राजस्व और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तीन अवैध खोखों को जेसीबी मशीन से गिराकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके अलावा, नैनीखड्ड के लाहडू गांव में सरकारी भूमि पर निर्मित एक मकान के दो कमरे भी ध्वस्त कर दिए गए।
यह कार्रवाई नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान की मौजूदगी में अमल में लाई गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रशासन ने पहले ही अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी।
नायब तहसीलदार राहुल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ककीरा में सरकारी भूमि पर अवैध खोखे बनाने वाले तीन लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक परिसर और भूमि (बेदखली और किराया वसूली) अधिनियम, 1971 के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, नैनीखड्ड में सरकारी भूमि पर दो कमरे बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1954 की धारा 163 के तहत मामला दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को इकतीस मार्च तक हटाने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के बाद भटियात उपमंडल में अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किए गए सभी अवैध कब्जे चरणबद्ध तरीके से हटाए जाएंगे।