skip to content

गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौज़ी के छात्रों ने पर्यावरण प्रतियोगिताओं में जीते खिताब

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : डलहौज़ी स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ज़िला स्तर पर विजेता बनकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इंटर स्कूल एनवायरो क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा 11 की रिधिमा सिंह और कक्षा 10 के हरजोत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज़िला विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, कक्षा 12 (विज्ञान वर्ग) की छात्रा श्रेय ठाकुर ने प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक और गौरवशाली उपलब्धि दर्ज की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवदीप भंडारी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धियां विद्यालय की समग्र शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रों की मेहनत एवं पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता का प्रमाण हैं। हमारे विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं।”

उन्होंने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।

इन उपलब्धियों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि गुरु नानक पब्लिक स्कूल न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी एक अग्रणी संस्थान बनकर उभरा है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।