डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह के कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने पीएम श्री योजना के तहत विज्ञान केंद्र पालमपुर का शैक्षिक भ्रमण किया। इस बारे जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से आगे ले जाकर उनके ज्ञान को वास्तविक दुनिया से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत छात्रों को देश की शीर्ष शिक्षण संस्थाओं जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), और भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) का भ्रमण भी करवाया जाता है।
विज्ञान केंद्र में छात्रों का अनुभव
इस यात्रा के दौरान छात्रों ने विज्ञान केंद्र में उपलब्ध विज्ञान मॉडल, विज्ञान वाटिका, 3D फिल्म शो, और तारामंडल विज्ञान शो का आनंद लिया। विशेष रूप से विज्ञान मैजिक शो में छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न रोचक पहलुओं को देखा और समझा।
छात्रों ने भूकंप, चक्रवात, ज्वालामुखी और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं को वास्तविक अनुभव के रूप में महसूस किया। इन अनुभवों ने न केवल उनके वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा दिया बल्कि उन्हें प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूक भी किया।
ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक यात्रा
यह शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस तरह की यात्राएं विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करती हैं और उन्हें वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में मदद करती हैं।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार की शैक्षिक यात्राएं आयोजित करने का संकल्प लिया।