skip to content

शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा को नज़दीक से जाना

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (बनीखेत/तीसा) : शिक्षा खंड बनीखेत और तीसा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों की अगुवाई में बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ (बनीखेत) तथा बट्ट आईटीआई खुशनगरी (तीसा) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भ्रमण में राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवीदेहरा, सुदली, चुहन, बेढल, धरोटा और त्रिठा के विद्यार्थियों ने बनीखेत स्थित संस्थानों का भ्रमण किया, जबकि राजकीय माध्यमिक विद्यालय नेरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा के विद्यार्थियों ने खुशनगरी स्थित आईटीआई का अवलोकन किया।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान दोनों संस्थानों के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों और अध्यापकों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया और संस्थानों की कार्यप्रणाली व उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। परवेज बट्ट ने बताया कि उनके संस्थानों में विद्यार्थियों को गुणात्मक नर्सिंग प्रशिक्षण और व्यावसायिक कोर्सों का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्थानों में आधुनिक उपकरणों, प्रयोगशालाओं, चिकित्सा वार्डों और पुस्तकालयों की व्यवस्था है जो छात्रों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध हो रही है।

विद्यार्थियों ने नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई की विभिन्न प्रयोगशालाओं, फ्रंट ऑफिस, और प्रशिक्षण कक्षों का दौरा किया तथा संबंधित विषयों से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संस्थान में स्थापित चिकित्सा वार्डों, पुस्तकालय तथा प्रयोगशालाओं में उपलब्ध संसाधनों और उपकरणों को नजदीक से देखा।

इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों ने भी संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए भविष्य में कैरियर की दिशा चुनने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के दौरान बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के स्टाफ सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।