Suhani Bhatnagar : डलहौज़ी हलचल (Mandi) : बॉलीवुड से एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आयी है। बता दें, फिल्म दंगल में ‘छोटी बबीता’ का किरदार निभाने वाली बाल अभिनेत्री सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) का देहांत हो गया है। उनके देहांत की खबर के बाद परिवारजनों का बहुत बुरा हाल है।
दवाइयों के दुष्परिणाम स्वरूप हुआ निधन
एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय पहले सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसके इलाज के लिए वह जो दवाई ले रही थीं, उन दवाइयों का उन पर साइड इफेक्ट हुआ । इसके बाद उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा था । वहीं शनिवार को उनका निधन हो गया है । बता दें वह कुछ समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं सुहानी का अंतिम संस्कार उनके गृह निवास फरीदाबाद में किया जाएगा।
‘दंगल’ से रखा था बॉलीवुड में कदम
बाल अभिनेत्री सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आयी फिल्म दंगल से बॉलीवुड में कदम रखा था बाल अभिनेत्री इसमें वह आमिर खान की बेटी के रूप में नजर आयी थीं । जिसमें उन्होंने बबीता का किरदार निभाकर लोगों के दिल में अपनी एक जगह बनाई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी विज्ञापनों में भी काम किया था लेकिन उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था ।
सोशल मीडिया पर नहीं थीं एक्टिव
सुहानी (Suhani Bhatnagar) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं, उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 209k फॉलोअर्स हैं वह इंस्टाग्राम पर बहुत ही कम फोटो और वीडियो शेयर करती थीं । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट नवंबर 2021 में की थी।