चंबा: श्रीराम लीला क्लब चम्बा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता क्लब के प्रधान धीरज महाजन ने की। इस बैठक के दौरान, धीरज महाजन ने अपने निजी कारणों के चलते प्रधान पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
स्वपन महाजन बने निर्विरोध प्रधान
धीरज महाजन के इस्तीफे के बाद, वरिष्ठ सदस्य नरेश महाजन ने स्वपन महाजन के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया और स्वपन महाजन को निर्विरोध प्रधान चुना गया।
बैठक में मौजूद गणमान्य सदस्य
इस विशेष मौके पर कई सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें सुरेश महाजन, नरेंद्र महाजन, सतीश महाजन, अमरीश महाजन, एससी नैय्यर, अनूप महाजन, अशोक महाजन, महाराज कृष्ण बढ़याल, विशाल गुप्ता, मनोज महाजन, राकेश महाजन, बोधराज, मानव महाजन, प्रशांत महाजन, जितेन महाजन, अंचित महाजन, संजीव पुरी, सोनू महाजन, रितेश महाजन, धीरज बढ़याल, राकेश वैद, निशांत वैद, नवल महाजन सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
समर्पण और एकजुटता का प्रदर्शन
बैठक में सदस्यों ने क्लब की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। सभी ने स्वपन महाजन को उनके नए पद के लिए शुभकामनाएं दीं और क्लब की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
महत्वपूर्ण निर्णय
स्वपन महाजन ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और क्लब की उन्नति और आयोजन में योगदान देने का आश्वासन दिया। इस बैठक ने क्लब के सदस्यों के बीच एकजुटता और समर्पण को और मजबूत किया।