skip to content

टांडा मेडिकल कॉलेज बनेगा प्रदेश का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान : मुख्यमंत्री

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (कांगड़ा) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार देर सायं टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (RPMC) के संकाय सदस्यों और विभागाध्यक्षों के साथ साढ़े तीन घंटे लंबा संवाद करते हुए संस्थान को एक वर्ष में प्रदेश के उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल करने का संकल्प जताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 1,730 करोड़ रुपये का निवेश करके सभी मेडिकल कॉलेजों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है। इससे राज्य के नागरिकों को प्रदेश के भीतर ही उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

टांडा मेडिकल कॉलेज

प्राथमिकता में स्वास्थ्य, सर्जरी और जांच के लिए नहीं रहेगा वेटिंग

मुख्यमंत्री सुक्खू ने चिकित्सकों से संवाद करते हुए सर्जरी और डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए जीरो वेटिंग पीरियड सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने RPMC में नए विभाग, उच्च स्तरीय उपकरण, बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने और GNM सीटें बढ़ाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले महीनों में क्रांतिकारी सुधार देखने को मिलेंगे और इससे प्रदेश की स्वास्थ्य रैंकिंग में सुधार होगा। शिक्षा की तरह ही अब स्वास्थ्य क्षेत्र को सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

टांडा मेडिकल कॉलेज

प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी का विस्तार

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि टांडा में भी शीघ्र रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिमला के चमियाना अस्पताल में पहले ही रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में RPMC टांडा में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि यहां अब सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं।

टांडा मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर जताया विश्वास

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से टांडा मेडिकल कॉलेज भविष्य में रोबोटिक तकनीक आधारित उपचार का प्रमुख केंद्र बन सकता है।

अनेक गणमान्य रहे मौजूद

इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक संजय अवस्थी, कमलेश ठाकुर, नीरज नैयर, एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, वूल फेडरेशन अध्यक्ष मनोज ठाकुर, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी, सुरेंद्र मनकोटिया, और स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।