skip to content

शिक्षक रामलाल सूर्या ने साझा किए सिंगापुर के शैक्षणिक अनुभव

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (नाहन) कपिल शर्मा :  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण के बाद विद्यालय पहुंचकर अपने अनुभवों को सहयोगी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ साझा किया

सिंगापुर की शिक्षा प्रणाली से मिली प्रेरणा

रामलाल सूर्या ने बताया कि सिंगापुर शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में से एक है, जहां की शिक्षा प्रणाली पढ़ाने से अधिक सीखने और व्यावहारिक ज्ञान पर जोर देती है। उन्होंने इस यात्रा को एक अनमोल अनुभव बताते हुए कहा कि वहां की शिक्षण पद्धति, डिजिटल संसाधन और विद्यार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण बेहद प्रेरणादायक हैं।

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार

रामलाल सूर्या ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और उच्च शिक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों को इस अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण का अवसर प्रदान किया

हिमाचल से अकेले शारीरिक शिक्षक बने प्रतिनिधि

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 60 शिक्षकों के दल में रामलाल सूर्या अकेले शारीरिक शिक्षक थे, जिन्हें इस गौरवपूर्ण यात्रा का अवसर मिला।

विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत ने दी शुभकामनाएं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पुंडीर, समस्त शिक्षकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान ने रामलाल सूर्या को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने आशा

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।