डलहौज़ी हलचल (बनीखेत) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खंड स्तरीय पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ, जो 20 मार्च से 24 मार्च 2025 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता खंड परियोजना अधिकारी बनीखेत श्री प्रीतम ठाकुर और प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी मनी बहादुर थापा ने की। इसमें 23 प्राथमिक शिक्षक और 27 प्रारंभिक शिक्षक भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों, आधुनिक तकनीकों और छात्र-केंद्रित शिक्षण रणनीतियों से अवगत कराया जाएगा। शिविर में वंदना धीमान, मलकां, ममता रानी और विक्की ने स्रोत समन्वयक की भूमिका निभाई, जबकि रवि ठाकुर, राजेश कपूर और सुरेखा ठाकुर ने BRCC खंड बनीखेत की ओर से सहयोग प्रदान किया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण क्षमता को मजबूत करना, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और कक्षा प्रबंधन की प्रभावी तकनीकों को बढ़ावा देना है। यह शिविर न केवल शिक्षकों को नए शैक्षणिक नवाचारों से परिचित कराएगा, बल्कि विद्यार्थियों को अधिक प्रभावी और रोचक तरीके से शिक्षित करने में भी सहायक सिद्ध होगा।