skip to content

Chamba News: चुवाड़ी से लाहडू सड़क के खराब हिस्से की हो मुरम्मत

Dalhousie Hulchul

चंबा: चुवाड़ी नूरपुर मुख्य मार्ग पर लाहडु तक कुछ एक स्थानों लगातार 2 साल भारी बरसात के चलते स्थिति खराब हो चुकी है। 5 किमी के इस मार्ग पर धूल,मिट्टी और बारिश के दोनो में कीचड़ होता है। रोज़ भारी संख्या में वाहन यहां से गुजरते है।प्रापला गांव के नीचे सड़क काफी संकीर्ण हो चुकी है एवं सामने से आ रहे वाहन को पास देने के लिए गाड़ियों के दूसरे छोर पर खड़ा रखना पड़ता है जिस वजह से सड़क पर लोग परेशान हो रहे है।

वही काली धार के नीचे भी सड़क का कुछ भाग काफी संकीर्ण हो चुका है जिससे की वाहन चालकों को तंगी पेश आ रही है। तंग सड़क के अलावा कुछ हिस्सों से तारकोल भी उखड़ चुकी है जिस वजह से मार्ग ऊबड़ खाबड़ हो गया है बड़े और मालवाहक वाहन के लिए सड़क खराब हो गई है।

यह मार्ग जिला मुख्यालय के लिए टुनुहट्टी के बाद दूसरा और दो उपमंडल मुख्यालयों नूरपुर और चुवाड़ी को आपस में जोड़ता है इसके अलावा अन्य क्षेत्र सिहूंता और ककीरा के लोग भी इसी सड़क के माध्यम से उपमंडल स्तरीय कार्यों के लिए चुवाड़ी आते जाते है।भटियात क्षेत्र के नागरिकों अनिल शर्मा,प्रवीण पुरी, विजय शर्मा,सुरजीत सिंह,राकेश शर्मा,नवीन ठाकुर , अजय गुप्ता ,राजीव महाजन ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चुवाड़ी से मार्ग की मुरम्मत की मांग उठाई है

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।