डलहौज़ी हलचल (बनीखेत) : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत का वर्ष 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के कक्षा बारहवीं के सभी 37 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की और अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। कुमारी बेबी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
वहीं, कक्षा दसवीं में कुल 64 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों के साथ सफल घोषित हुए। कक्षा दसवीं में कुमारी अन्वेषा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
विद्यालय के इस शानदार परिणाम पर विद्यालय प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार जी ने समस्त विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। साथ ही उन्होंने आगामी परीक्षाओं के लिए भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया।