डलहौजी हलचल (शिमला): उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला, अनुपम कश्यप ने रामपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला-2024 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उप-मण्डलाधिकारी (ना) एवं सचिव लवी मेला कमेटी, निशांत तोमर ने मुख्य अतिथि अनुपम कश्यप को टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान पुलिस अधीक्षक शिमला, संजीव कुमार गांधी, एडीएम प्रोटोकॉल, ज्योति राणा और नगर परिषद अध्यक्ष, मुस्कान नेगी को भी सम्मानित किया गया।
नाटी किंग कुलदीप शर्मा का शानदार प्रदर्शन
आज की स्टार नाइट में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रसिद्ध गायकी और नृत्य से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों जैसे “प्यारिए रूमतीए”, “चम्बे चांदी बतेरे”, “रोहडू जाना आमिएं”, और “गोली मरो दुनिया को मस्त बाबा रहने का है” के साथ उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका प्रदर्शन इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण बना, और दर्शकों ने उनका तालियों से गर्मजोशी से स्वागत किया।
मेला की सफलता और समर्पित आयोजक टीम
अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला हर साल अपनी सांस्कृतिक विविधता और पारंपरिक उल्लास के लिए प्रसिद्ध है। इस बार भी यह मेला क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक संयोग का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। मेला की सफलता में मेला कमेटी की मेहनत और स्थानीय प्रशासन का योगदान अविस्मरणीय है।