डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : सोमवार को 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर बकलोह द्वारा गुरु गोरखनाथ महाराज मंदिर के स्थापना दिवस को अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह मंदिर वर्ष 2007 में मेजर जनरल टी.के. सप्रू की अगुवाई में स्थापित किया गया था। इस ऐतिहासिक आयोजन में 14 जीटीसी के डिप्टी कमांडेंट लिटन धर, उनकी धर्मपत्नी सुदेशना धर, सेंटर एस.एम. भारत थापा सहित पांचों यूनिटों के पदाधिकारी, जेसीओ साहिबान, धर्मगुरु एवं जवान उपस्थित रहे।
डिप्टी कमांडेंट लिटन धर ने बताया कि वर्षों पहले यहां चतुर्थ गोरखा राइफल्स का ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता था। तभी से लेकर आज तक अप्रैल महीने में 14 जीटीसी की सभी यूनिटें अपने कुलगुरु गोरखनाथ महाराज और कुलदेवी मां काली की पूजा-अर्चना के लिए बकलोह पहुंचती हैं। यह परंपरा आज भी पूरी आस्था और भक्ति के साथ निभाई जा रही है।
सुबह मंदिर परिसर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मगुरुओं के सान्निध्य में वैदिक विधि से पूजा संपन्न हुई। इसके पश्चात गुरु गोरखनाथ जी को नए वस्त्र पहनाए गए और ठीक दोपहर 12 बजे रोट काटकर आरती उतारी गई। स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। समारोह के अंत में सभी अधिकारियों, जवानों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि पूजा के पश्चात मंदिर से प्राप्त प्रसाद को सभी यूनिटों में भेजा जाएगा ताकि हर जवान तक इस धार्मिक आयोजन की शुभता पहुंचे