skip to content

चंबा : राख धनाड़ा संपर्क मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी पिकअप , दो लोगों की मौत

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (चंबा) : वीरवार  को जिला चंबा से कुछ दूरी पर राख धनाड़ा संपर्क मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की दुखद मौत हो गई है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया हुआ है। जहां पर पोस्टमार्टम की  प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राख धनाड़ा संर्पक मार्ग पर रेनपानी के सीमप पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में गाड़ी नंबर HP-73A-4245 में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला । 

मृतकों की पहचान राजकुमार आयु 30 वर्ष पुत्र मानसिंह, अशोक आयु 32 वर्ष पुत्र रोनकी गाँव थल्ली मुहाल गुराड परगना सामरा उपतहसील धारवाला के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।