skip to content
डलहौज़ी हलचल (Chamba) : हर साल की भांति इस वर्ष भी भगवान चर्पटनाथ की पवित्र छडी मणिमहेश के लिए आज देर शाम चंबा (Chamba) से रवाना हो गई। प्राचीन वेशभूषा से सुशोभित चर्पटनाथ की यह छडी जब चंबा (Chamba) से रवाना हुई तो भारी संख्या में लोग भगवान भोले शंकर के प्रिय भक्त बाबा चर्पटनाथ को विदाई देने के लिए निकल पडे।
आपको बता दे कि भगवान शंकर के 9 नाथ थे जोकि भगवान भोले नाथ को सबसे प्रिय थे। इनमे एक बाबा चर्पटनाथ भी थे,जोकि चंबा (Chamba) में ही स्थापित हो गए थे। हर वर्ष मणिमहेश के पवित्र नहौन पर कैलाश के लिए यह छडी रवाना होती है। जब भी यह पवित्र छडी मणिमहेश के लिए रवाना होती है चंबा के लोग भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए बाबा की इस छड़ी को प्रणाम करते विदाई देते है और माथा टेकते हुए आशिवाद भी प्राप्त करते है।