डलहौज़ी हलचल (सिरमौर) कपिल शर्मा : जिला सोलन के मुख्य मार्ग सौतानी से भट्यूड़ी पच्छाद तक करीब तीन किलोमीटर की सड़क की टायरिंग मात्र एक महीने में ही उखड़ गई, जिससे लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक महीने पहले ही इस सड़क की टायरिंग की गई थी, लेकिन अब यह उखड़कर खराब हो गई है, जिससे लोगों में असंतोष है।
लोनिवि का तर्क है कि सड़क की टायरिंग ठंडे पोर्शन की वजह से उखड़ी है, लेकिन इसके बावजूद विभाग और ठेकेदार के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं। सड़क के खराब होने से सोलन, सिरमौर, और शिमला जिलों के बीच का संपर्क प्रभावित हो रहा है, जबकि यह मार्ग उत्तराखंड को भी जोड़ता है।
विगत महीने में सड़क के इस खंड की टायरिंग करवायी गई थी, लेकिन अब यह सड़क फिर से खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क की स्थिति चुडधार, मां भंगायनी मंदिर, हरिपुरधार, रेणुका की पवित्र झील, नौहराधार, गाताधार, पियूलानी, और शिलाई के तिलोरधार जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों के पास स्थित है, जहां भारी संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं।
स्थानीय लोगों ने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और इस मामले की जांच की मांग की है। खराब सड़कों के कारण पर्यटकों को निराशा हाथ लगती है, और यह पर्यटन स्थल क्षेत्र के विकास में बाधा डालते हैं।