डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होबार में व्यवसायिक कोर्स के तहत पर्यटन विषय के विद्यार्थियों को यूथ हॉस्टल डलहौजी में आज दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत हुई। जिसमें बच्चों को टूरिज्म विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। होटल के प्रबंधक देवेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को टूरिज्म विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यटन और आतिथ्य, आतिथ्य कैरियर, नौकरियों के प्रकार, मनोरंजन, भोजन और पेय, आवास और होटल सेवाएं, यात्रा और पर्यटन विषय से संबंधित जानकारी दी। हाउसकीपिंग सुपरवाइजर श्री सतपाल ने विद्यार्थियों को वेडिंग, हाउसकीपिंग के बारे में जानकारी दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होबार के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण सिंह के तत्वाधान में ओ जे टी का प्रबंधन करवाया गया।
विद्यार्थियों के साथ वोकेशनल टीचर कमल ठाकुर, बबिता देवी समाजशास्त्र अध्यापिका और सुमन कुमारी भाषा अध्यापिका भी ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित रहे। वोकेशनल टीचर कमल ठाकुर ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है, व्यवसायिक स्तर पर उन्नति होती है, बच्चों को अपना व्यवसाय चुनने में सहायता मिलती है।