skip to content

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर डलहौजी में भावभीनी श्रद्धांजलि

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा द्वारा गांधी चौक, डलहौजी में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएसपी डलहौज़ी हेमंत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ने किया।

गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दो मिनट का मौन

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रहित में सद्भाव व शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।

गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान

डीएसपी हेमंत ठाकुर ने अपने संबोधन में गांधी जी के विचारों और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलना ही बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने युवाओं से गांधी जी के आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की।

गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • कोषाधिकारी डलहौजीमुनीश ठाकुर
  • वरिष्ठ नागरिकराकेश गुप्ता, प्रेम मेहरा
  • कोऑपरेटिव बैंक डलहौजी के शाखा प्रबंधकपवन कुमार
  • पुलिस विभाग के अधिकारीअश्वनी कुमार, सुनील कुमार, सुनील सिंह, महेंद्र सिंह
  • कलम संस्था के संस्थापकबलदेव खोसला
  • कवयित्रीमोनिका
  • यादगार सभा के पदाधिकारीराम सिंह चौहान, बलबीर ठाकुर, विपन कुमार, दर्शन कुमार, राकेश चौहान, मोनू सिंह, भान सिंह चौहान
  • टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक

महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई

सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ने समस्त देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी पूरी दुनिया को प्रेरित करते हैं और हमें सत्य, अहिंसा और समानता के मार्ग पर चलने की सीख देते हैं।

“गांधी जी का जीवन हमें सिखाता है कि सच्चा बल अहिंसा में है, और यही हमारे समाज को मजबूत और एकजुट बनाए रख सकता है।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी उपस्थित नागरिकों ने देश की एकता, शांति और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।