डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : आजाद हिंद फौज के संस्थापक और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर डलहौजी के सुभाष चौक में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा द्वारा किया गया।
नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और संबोधन
सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान ने प्रशासन की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में रमेश चौहान ने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनकी देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। युवाओं को भी देश की प्रगति के लिए अपना योगदान देना चाहिए।”
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर हिमोतकरष जनकल्याण परिषद की महासचिव डिंपल अरोड़ा, कोषाधिकारी मनीष ठाकुर, एसडीएम कार्यालय डलहौजी के अधीक्षक प्रेम कुमार और दर्शन कुमार, कर्मचारी विधाता शर्मा, तथा सभा के पदाधिकारी राकेश गुप्ता, बलबीर सिंह ठाकुर, राम सिंह चौहान और सुभाष ठाकुर उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों में तिलक शर्मा, रविंद्र कुमार, मनोज शर्मा, संजीव कुमार, विजय कुमार, और रिंकू शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन
सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ने सभी गणमान्य अतिथियों और स्थानीय निवासियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन नेताजी की देशभक्ति को नमन करते हुए और राष्ट्रगान के साथ किया गया।