डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा में नशा तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नशा तस्करों ने अब युवाओं को ही अपने काले कारोबार का माध्यम बना लिया है, जिससे युवा वर्ग बड़ी संख्या में नशे के जाल में फंसता जा रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर चंबा पुलिस की एसआईयू सेल ने चिट्टा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश करते हुए कुल 24.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों मामलों में चार युवाओं को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला – बाइक सवार युवकों से बरामद हुआ चिट्टा
पहली कार्रवाई वीरवार शाम को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के चनेड़ क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस की SIU टीम गश्त कर रही थी। रात करीब 8:25 बजे एक बाइक संदिग्ध रूप से चनेड़ की तरफ से आती देखी गई। पुलिस द्वारा रोकने पर बाइक सवार घबरा गया और जेब से पॉलिथिन में लिपटा कुछ फेंक दिया।
जांच में उस पॉलिथिन से 2 ग्राम 48 मिलीग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से शिव कुमार पुत्र रवि निवासी पक्काटाला, चंबा और संजय कुमार पुत्र चुमारू राम निवासी भगोत, चंबा को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है।
दूसरा मामला – कार से मिला 21 ग्राम से अधिक चिट्टा
दूसरी कार्रवाई शुक्रवार रात चंबा-जुम्हार रोड पर की गई। पुलिस गश्त के दौरान करीब 8:30 बजे एक आल्टो K-10 कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 21 ग्राम 91 मिलीग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इस मामले में पुलिस ने कनवीर निवासी जिला फिरोजपुर, पंजाब तथा मनोज उर्फ छिंदू निवासी गांव जंजला, डाकघर रजेरा, चंबा को गिरफ्तार किया है।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ से कुछ अहम जानकारियां मिली हैं और कुछ और मामलों के खुलासे की उम्मीद है।