डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : बकलोह के जय भोले लंगर कमेटी के अध्यक्ष समीर गुरंग की अगुवाई में ककीरा के नीचे नाग मोड़ पर दो दिवसीय लंगर का आयोजन किया गया। यह लंगर, मणिमहेश यात्रा के राधा अष्टमी से एक दिन पहले से ही शुरू होता है, और इस साल लगातार दूसरे वर्ष भी इसका आयोजन हुआ। लंगर में मणिमहेश से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।
लंगर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
समीर गुरंग ने बताया कि उनकी कमेटी में अब तक 12 लोग शामिल हो चुके हैं, जिससे उन्हें लंगर के आयोजन में काफी सहयोग मिलता है। इस वर्ष भी सुबह से देर शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर का आनंद लिया। समीर गुरंग ने आगे बताया कि अगर भोले बाबा की कृपा रही, तो अगले साल से यह लंगर सात दिनों तक चलाया जाएगा, जिससे और भी अधिक लोगों को सेवा का अवसर मिलेगा।
माता काली मंदिर में भी भंडारे का आयोजन
ककीरा के घारी नामक स्थान में स्थित माता काली के मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और मां काली का आशीर्वाद लिया।