डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : एएनटीएफ कांगड़ा की टीम को नशे के खिलाफ चलाये गए अपने अभियान में उस समय एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब एनएच-154A पर नैनीखड्ड में चुराह के दो युवकों को चट्टे की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने थाना चुवाड़ी में धारा 21,29 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कांगड़ा की टीम एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में नैनीखड्ड में मौजूद थी टीम में एचएचसी मनोहर, एचएचसी संजय और सी राम चंद भी शामिल थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई की 2 लोग रेन शेल्टर में बैठे हैं जोकि भारी मात्रा में हेरोइन/चिट्टा ले जा रहे हैं । सूचना मिलने पर एएनटीएफ कांगड़ा की टीम ने रेन शेल्टर में दो युवकों को पाया जिनकी पहचान आशिक अली पुत्र रमजान निवासी गांव नेहरा डाकघर गेनाड़ तहसील चुराह और अकबल मोहम्मद निवासी शाकरी डाकघर गेनाड़ तहसील चुराह के रूप में की । टीम ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास पुलिस ने 17.66 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद किया गया।
गौरतलब है की एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एएनटीएफ कांगड़ा की टीम लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाये हुए है जिसमे इन्हें कामयाबी भी मिल रही है ।