×

37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर दौड़ में चंबा की  उड़नपरी सीमा ने जीता गोल्ड

Published On:

डलहौज़ी हलचल (चंबा):  गोल्डन गर्ल चम्बा की रहने वाली बेटी उड़नपरी सीमा ने अपने कैरियर में एक और धमाका करते हुए गोवा में हो रही 37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल

हासिल कर लिया। इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए चंबा से रहने वाली सीमा को सभी लोग बधाई दे रहे है। आपको बता दे कि चंबा जिले की रहने वाली सीमा चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव रेटा की रहने वाली है। अतः सीमा में अपने जीवन काल में कई हो चुकी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किए है। परंतु इस बार गोवा में हो रही 37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल हासिल करते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया है।