Una News : डलहौज़ी हलचल (Una) : रेड क्रॉस सोसाईटी हमेशा गरीब व असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिए तत्पर रहती है। जिला रेड क्रॉस सोसाईटी ऊना (Una) द्वारा केंसर की बीमारी से पीड़ित से एक व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जिला रेड क्रॉस सोसाईटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त के ध्यान में जैसे ही हरोली के पंजावर से कैंसर से ग्रसित अनिल कुमार सुपुत्र सतपाल का मामला ध्यान में आया। उन्होंने इस मामले में तुरंत प्राथमिकता के आधार कार्रवाई करते हुए एसडीएम हरोली को मामले की पूरी जानकारी दी और तुरंत पीड़ित परिवार को सहायता देने के आदेश दिए।
एसडीएम हरोली ने पीड़ित के परिवार के घर जाकर उनकी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से पीड़ित को तुरंत 5 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता व अल्फा बेड प्रदान किया।
उपायुक्त ने आमजन से भी आग्रह किया है कि वे जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी से जुडे़ ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहायता की जा सके।