Una News : डलहौज़ी हलचल (Dalhousie): हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गईं।’
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार की रात निधन हो गया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता दी गई। वही गंभीर हालत को देखते हुए देर शाम चंडीगढ़ ले जा रहे थे, तो रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

बीती रात हुआ निधन
बताया जा रहा है कि आगामी 12 फरवरी को सिम्मी अग्निहोत्री ने बाथू में माता का जागरण रखा था। वह इस कार्यक्रम की तैयारी कर रही थीं और सभी व्यवस्थाएं खुद देख रही थीं। मुकेश की बेटी आस्था भी जागरण के लिए विशेष रूप से नीदरलैंड से आई थीं, लेकिन शुक्रवार की रात ही डिप्टी सीएम की पत्नी का निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद लाया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थीं सिम्मी अग्निहोत्री
सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थीं। उनकी उम्र 53 साल थी। मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी अग्निहोत्री की शादी 8 अप्रैल 1992 को हुई थी। उनका शुक्रवार की रात निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में बने घर में ले जाया जा रहा है। अंतिम संस्कार शनिवार 10 फरवरी को दोपहर 02:00 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद (हरोली) में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की सूचना एक वज्रपात से कम नहीं है । इस दुःखद समाचार से मैं बहुत व्यथित हूँ । मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दे व परिवार जनों और परिजनों को इस दारुण दुःख को सहने की शक्ति दें।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की सूचना एक वज्रपात से कम नहीं है । इस दुःखद समाचार से मैं बहुत व्यथित हूँ । मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दे व परिवार जनों और परिजनों को इस दारुण दुःख को सहने… pic.twitter.com/twSJ91rA3L
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 10, 2024